Israel-Hamas War: गाजा सिटी पर इस्राइली सेना का बड़ा हमला, 50 फलस्तीनियों की मौत

गाजा सिटी। इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध को जल्द ही दो साल पूरे होने वाले हैं। इसी बीच, शुक्रवार को इस्राइली सेना के हमले में गाजा सिटी में 50 फलस्तीनियों की मौत हो गई। खुद इस्राइली नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने इस घटना की पुष्टि की है। इस्राइली सेना का कहना है कि गाजा सिटी हमास का गढ़ है, इसलिए यहां लगातार हवाई और जमीनी हमले तेज कर दिए गए हैं।
गाजा सिटी छोड़ने का निर्देश, लोगों ने किया इंकार
इस्राइली सेना ने गाजा सिटी के लोगों से शहर खाली करने के निर्देश दिए, लेकिन स्थानीय नागरिकों ने इसे मानने से इनकार कर दिया। लोगों का कहना है कि वे अपना घर-बार छोड़कर नहीं जाएंगे। इस्राइल का आरोप है कि हमास ने गाजा सिटी में अपने ठिकाने बना लिए हैं और नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है।
हमले से 50 की मौत, खाद्य आपूर्ति भी रोकी
गाजा पट्टी में किए गए इस्राइली हमले में 50 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा इलाके में खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी रोक दी गई है। इस्राइल का मकसद गाजा सिटी पर कब्जा करना और हमास के बंधकों को छुड़ाना है। हालांकि, इस कार्रवाई की वजह से बड़ी संख्या में आम लोगों की मौत हो रही है, जिस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हो रही है।
ऊंची इमारतों को बनाया निशाना
इस्राइली सेना (IDF) ने गाजा सिटी की ऊंची इमारतों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। सेना का कहना है कि ऊंची इमारतों से हमास आतंकी हमले की योजना बनाते हैं और इस्राइली कार्रवाई पर नजर रखते हैं। इस वजह से हवाई हमलों के जरिए इन्हें नष्ट किया जा रहा है।