Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

पीएम मोदी ने मिजोरम का पहला रेलवे स्टेशन सैरांग में किया उद्घाटन

पीएम मोदी मिजोरम रेलवे उद्घाटन शनिवार को ऐतिहासिक क्षण बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैरांग में राज्य के पहले रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। यह मिजोरम की राजधानी आइजोल से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित है और महत्वपूर्ण बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना की पूर्णता का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने स्टेशन से पहली ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे मिजोरम आधिकारिक तौर पर भारतीय रेलवे मानचित्र पर दर्ज हो गया है।

बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन 51.38 किलोमीटर लंबी है और इसे इंजीनियरिंग का अद्भुत उदाहरण माना जा रहा है। इस परियोजना के तहत 48 सुरंगें, 142 पुल (55 बड़े और 87 छोटे), साथ ही कई ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बनाए गए हैं। खास बात यह है कि परियोजना का पुल संख्या 196, जिसकी ऊंचाई 104 मीटर है, कुतुब मीनार से भी ऊंचा है। यह पुल मिजोरम का सबसे ऊंचा और भारतीय रेलवे का दूसरा सबसे ऊंचा पुल है।

इस परियोजना की लागत 8,070 करोड़ रुपये से अधिक आई है। इसकी परिकल्पना 1999 में की गई थी, लेकिन दुर्गम पहाड़ी इलाकों, भूस्खलन और सीमित कार्य मौसम के कारण इसका निर्माण बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। फिर भी, इसने भारतीय रेलवे की मजबूत इंजीनियरिंग क्षमताओं को साबित किया है।

नई रेल लाइन से पूर्वोत्तर की कनेक्टिविटी को बड़ा विस्तार मिलेगा। इसके साथ ही आइजोल, गुवाहाटी, अगरतला और ईटानगर के बाद चौथी राजधानी बन गई है, जो राष्ट्रीय रेल नेटवर्क से जुड़ी है। इससे न केवल सड़क परिवहन पर निर्भरता कम होगी बल्कि यात्रा समय और लागत दोनों घटेंगे। परियोजना से पर्यटन, व्यापार और रोजगार में नई संभावनाएं खुलेंगी और मिजोरम सहित पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button