ख़बरेंमध्य प्रदेश
बाल -बाल बचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
लोग कह रहे हैं - काल उसका क्या बिगाड़ेगा, जो भक्त हो महकाल का

Bhopal: MP के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 13 सितंबर को बाल -बाल बच गए। मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सीएम मंदसौर जिले के दौरे पर हैं। वहां पर्यटक बढ़ाने के लिए हाट एयर बैलून की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ऐसे ही बैलून में उड़ने वाले थे कि उसमें आग लग गई। तुरंत स्थिति को कंट्रोल किया गया। गनीमत यह रही कि बैलून अभी उड़ा नहीं था कि उसमें आग लग गई। अगर उड़ने के बाद आग लगती, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। घटना के बाद मुख्यमंत्री के भोपाल लौटने की खबर है।