कल मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी…विस्थापित परिवारों से करेंगे मुलाकात और देंगे विकास की सौगात

इम्फाल। मणिपुर में लंबे समय से जारी अशांति और हिंसा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को राज्य का दौरा करने जा रहे हैं। यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें पीएम मोदी मणिपुर दौरा के दौरान सीधे तौर पर अशांति प्रभावित इलाकों और विस्थापित परिवारों से संवाद करेंगे। इसका उद्देश्य शांति बहाली और विकास की नई दिशा देना है।
चूड़ाचांदपुर से होगी यात्रा की शुरुआत
मुख्य सचिव डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत चूड़ाचांदपुर से करेंगे। यहां वे हालिया हिंसा से प्रभावित और विस्थापित लोगों से मिलेंगे और कई नई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वे पीस ग्राउंड में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आइजोल से दोपहर 12:15 बजे चूड़ाचांदपुर पहुंचेंगे।
कांगला में सांस्कृतिक और विकास कार्यक्रम
चूड़ाचांदपुर के बाद प्रधानमंत्री इम्फाल के कांगला जाएंगे। यह क्षेत्र मणिपुर की सांस्कृतिक धरोहर और मैतेई समुदाय का प्रमुख केंद्र है। यहां मोदी घाटी में रह रहे विस्थापित परिवारों से मिलेंगे और कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2:30 बजे वे कांगला में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
हजारों करोड़ की सौगात
इस दौरे के दौरान मणिपुर को लगभग 1,300 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का शिलान्यास और 1,200 करोड़ रुपये के पूरे हो चुके कार्यों का उद्घाटन मिलेगा। इनमें बुनियादी ढांचा, राहत और पुनर्वास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
मणिपुर की अहमियत
मुख्य सचिव डॉ. गोयल ने कहा कि मणिपुर केवल सीमावर्ती राज्य ही नहीं, बल्कि भारत की “एक्ट ईस्ट नीति” का अहम स्तंभ है। प्रधानमंत्री का यह दौरा शांति, स्थिरता और विकास को गति देने वाला साबित होगा।