मुंबई बम धमकी देने वाला पटना का शख्स नोएडा से गिरफ्तार

मुंबई। देश की वित्तीय राजधानी को दहलाने की कोशिश करने वाले मुंबई बम धमकी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पटना का रहने वाला अश्विनीकुमार सुरेशकुमार सुप्रा है, जिसने मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर यह धमकी भरा संदेश भेजा था।
धमकी में दावा किया गया था कि 14 पाकिस्तानी आतंकी 34 वाहनों में 400 किलो आरडीएक्स लेकर मुंबई में घुस चुके हैं और शहर में दर्जनों धमाके कर “एक करोड़ लोगों को मार देंगे।” संदेश में खुद को “लश्कर-ए-जिहादी” संगठन से जुड़ा बताया गया था।
यह धमकी ऐसे समय में आई जब शहर में गणेश उत्सव के आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी थी। पुलिस तुरंत हरकत में आई और सुरक्षा जांच, तलाशी अभियान और संवेदनशील इलाकों में चौकसी और बढ़ा दी गई।
आरोपी ने संदेश भेजने के बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया था। लेकिन पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी, सीसीटीवी फुटेज और निगरानी के आधार पर उसे नोएडा सेक्टर-79 से दबोच लिया। बाद में उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने धमकी में इस्तेमाल सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें। इस बीच, विसर्जन जुलूसों के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए 21,000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। खास बात यह है कि पहली बार यातायात प्रबंधन और मार्ग अपडेट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।