Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

Patna Chandan MIshra Murder Case: एसटीएफ ने 5 शूटरों की पहचान की, मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह गिरफ्तार

Patna Chandan MIshra Murder Case: पटना के पारस हॉस्पिटल में बक्सर के बंदी चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में बिहार पुलिस की STF टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने इस मामले में 5 शूटरों की पहचान कर ली है. साथ ही इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में तौसीफ बादशाह को गिरफ्तार किया गया है. पटना के फुलवारी शरीफ से तौसीफ बादशाह को गिरफ्तार किया गया. मुख्य आरोपी तौसीफ पटना के संत केरेंस स्कूल से पढ़ा है. सूत्रों की माने तो तौसीफ इस मामले की मुखिया आरोपी है.

पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती चंदन मिश्रा की हत्या के समय सीसीटीवी फुटेज में सभी 5 आरोपी नजर आए थे. इन सभी की पहचान कर ली गई है. साथ ही मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. तौसीफ सीसीटीवी वीडियो में सबसे आगे नजर आया था.

चंदन मिश्रा मर्डर केस का मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह कौन है?
चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल तौसीफ का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आर्म्स एक्ट के एक मामले में वह आरोपी है. बताया जा रहा है कि इन दिनों वह सुपारी लेकर हत्या करने और करवाने का भी काम करने लगा था. किन मामलों में उसकी भूमिका है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। तौसीफ के पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। मां टीचर है। पुलिस उनके नंबर के रिकॉर्ड भी जांच रही है.

पटना पुलिस ने इस मामले में फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ले में छापेमारी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने फुलवारी शरीफ के गुलिस्तान मोहल्ला में छापेमारी की

पारस हॉस्पिटल में भर्ती चंदन मिश्रा की गोली मारकर हुई थी हत्या
मालूम हो कि गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में ICU में भर्ती चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना बेहद संगीन मानी जा रही है, क्योंकि अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह में घुसकर हत्या को अंजाम दिया. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध अपराधियों की तस्वीरें सामने आई हैं.

पुलिस को सूचना मिली है कि वे अपराधी गुलिस्तान मोहल्ला के रहने वाले हैं, जिसके बाद एसटीएफ और स्थानीय थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इस इलाके में घेरा डालकर छापेमारी शुरू की. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंदन मिश्रा की हत्या वर्चस्व की लड़ाई को लेकर की गई थी.

एक शूटर की मां सतार एजुकेशन मेमोरियल कॉलेज में

टीम ने मोहल्ले में कई संदिग्ध घरों की तलाशी ली और अपराधियों के परिजनों से पूछताछ की गई. सूत्रों की मानें तो एक शूटर की मां सतार एजुकेशन मेमोरियल कॉलेज में पदस्थापित है और उसी के नंबर से कुछ लोगों को फोन किया गया था और इस घटना को कारीत की गई थी.

पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकते हैं। फुलवारी शरीफ थाना और एसटीएफ की निगरानी में पूरे मोहल्ले को अलर्ट पर रखा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button