8वीं पास ठग ने सैकड़ों बेरोजगारों को लगाया चूना, एयरपोर्ट जॉब का झांसा देकर लाखों की ठगी — दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

देशभर के सैकड़ों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला ठग आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दिल्ली पुलिस की साइबर थाना टीम ने 8वीं पास आरोपी मनोज को गिरफ्तार किया है, जो अब तक दर्जनों लोगों से लाखों रुपये ठग चुका था। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिससे वह लोगों को फंसाता था।
डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि आरकेपुरम निवासी एस. सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मनोज नामक व्यक्ति ने खुद को BFSW कंपनी का भर्ती अधिकारी बताते हुए ₹35,000 वेतन वाली एयरपोर्ट जॉब का ऑफर दिया। इसके बदले ₹5,500 पंजीकरण शुल्क और ₹15,000 ट्रेनिंग फीस के रूप में वसूले गए। जैसे ही रकम ट्रांसफर की गई, मनोज का फोन बंद हो गया और पीड़ित को कोई जवाब नहीं मिला।
तकनीकी निगरानी से मिला सुराग
इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक की टीम ने मनोज की लोकेशन ट्रेस की और महिपालपुर, रंगपुरी, पालम व बिजवासन में लगातार तीन दिन तक छापेमारी के बाद उसे दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया पर नौकरी ढूंढ रहे युवाओं का डेटा जुटाता था और उनसे संपर्क कर फर्जी भर्ती प्रक्रिया शुरू करता था।
छोटे अमाउंट से बचता था गिरफ्तारी से
मनोज हर व्यक्ति से ₹20,000–₹25,000 तक की ठगी करता था ताकि कोई शिकायत दर्ज न कराए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वह हर वारदात के बाद अपना ठिकाना बदल देता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क की जांच की जा रही है।