Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंबिहार

Ara: महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय में 67वां स्थापना दिवस मनाया गया

आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

आरा: महंथ महादेवानंद महिला महाविद्यालय ने अपना 67 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के पश्चात महंथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम को आरंभ करते हुए अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा कोमल ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। ततपश्चात हिंदी विभाग की छात्राओं जूही कुमारी, अंजलि, जागृति, सुनिधि, प्राची, प्रिया ने महाविद्यालय गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मीना कुमारी ने आए हुआ अतिथियों मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्या डॉ कमल कुमारी व विशिष्ट अतिथि डॉ अन्नपूर्णा का स्वागत पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर किया। प्राचार्या ने महाविद्यालय के 67 वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ कमल कुमारी का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में उनके योगदान पर चर्चा की, उन्होंने बताया कि वह इस महाविद्यालय की पूर्व छात्रा, पूर्व शिक्षिका व पूर्व प्राचार्या भी रही हैं।

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
उन्हें हाल ही में विधानसभा में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष रही अन्नपूर्णा के महाविद्यालय में योगदान की सराहना की। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर मीना कुमारी ने स्वागत में सुंदर पंक्तियां “महिला कॉलेज के प्रांगण में स्वागत है श्रीमती आपका ” सुनायीं। उन्होंने ने इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राजीव कुमार, अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुप्रिया झा, उद्घोषिका सुधा निकेतन रंजनी, सभी प्राध्यापकों, विभागाध्यक्षों, उपस्थित पत्रकारों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का स्वागत व धन्यवाद किया। प्राचार्य ने महंथ महादेवानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, इतिहास से अवगत कराते हुए, महाविद्यालय की शानदार उपलब्धियों पर चर्चा की। प्राचार्य ने महाविद्यालय के सभी विभागों के साथ ही एनसीसी, एनएसएस, व खेल आदि की गतिविधियों की चर्चा करते हुए सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

सदैव राष्ट्रहित में सोचे
इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजीव कुमार ने आज ही के दिन महाविद्यालय को जॉइन करने से लेकर आजतक की महाविद्यालय की उपलब्धियों व महाविद्यालय की यहाँ तक कि यात्रा पर चर्चा की। विशिष्ट अतिथि डॉ अन्नपूर्णा ने इस महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या के साथ अपनी यात्रा को याद करते हुए उन्हें नमन किया। आज की मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ कमल कुमारी ने प्राचार्य प्रोफेसर मीना कुमारी की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने की बात को सर्वोपरि रखा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को करते हुए हमें सदैव राष्ट्रहित में सोचना चाहिए।

भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं
महाविद्यालय के इतिहास पर चर्चा करते हुए उन्होंने इस महाविद्यालय को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की अंगीभूत ईकाई बनाने के लिए किए गए अपने अथक प्रयासों पर प्रकाश डाला।अंत में महंथ जी को नमन करते हुए महाविद्यालय की छात्राओं को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रिया कुमारी ने मां पर एक गीत प्रस्तुत किया। कोमल, रोशनी, ज्योति, खुशी ने सावन के उपलक्ष्य में कजरी नृत्य प्रस्तुत किया। मंचासीन अतिथियों प्राचार्या व शिक्षकों ने छात्राओं को पदक देकर पुरस्कृत किया। अंत में डॉ सुप्रिया झा ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर मीना कुमारी, सभी शिक्षकों व, शिक्षकेत्तर कर्मियों, सभी छात्राओं, व मीडियाकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button