
टीचर स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाती थी. पढ़ाते-पढ़ाते उसे 11वीं कक्षा का एक छात्र पसंद आया. शिक्षिका का दिल उस स्टूडेंट पर इस कदर आया कि उसने जनवरी 2024 में उस स्टूडेंट के सामने शारीरिक संबंध का प्रस्ताव रखा.
लड़के ने शुरू में इस बात को लेकर असहमति जताई और उससे बचने लगा. फिर शिक्षिका ने अपनी एक महिला मित्र को, जो स्कूल से नहीं है. उसने कहा कि आज के समय में कम उम्र और बड़े उम्र के लोगों में संबंध होना आम बात है. लोग आजकल ऐसे संबंध बनाते हैं. ऐसी बातें सुन कर लड़का, मैडम जी के झांसे में आ गया.
होटल ले जाकर करती ‘सेक्स’
महिला टीचर अब उसे महंगे-महंगे फाइव स्टार होटल लेकर जाती, वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती. इतना ही नहीं, उसने छात्र को नशा करने के लिए शराब पिलाई और उसे एंटी-एंग्जाइटी दवा देती थी. ये दवाइयां खा कर वह, छात्र अपने में ही मग्न रहता और किसी से कुछ न कहता. यह सिलसिला एक साल तक चलता रहा.
बदला स्कूल तो…
छात्र के परिवार को उसके बदलते व्यवहार के देखा, लेकिन पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज किया. जब छात्र ने 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की और स्कूल छोड़ दिया, तब भी शिक्षिका ने उससे संपर्क करने की कोशिश की कई कॉल किए. जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने लड़के के घर पर नौकर के जरिए संदेश भेजा. हद पार होने पर लड़के ने अपने घर में सारी घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ पोक्सो एक्ट, भारतीय न्याय संहिता और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
एक नहीं अनेक हैं ऐसे मामले
केस.1: सूरत में 13 साल के लड़के को लेकर भागी टीचर, फिर प्रेग्नेंट हुई थी…
गुजरात के सूरत शहर में 23 साल की एक ट्यूशन टीचर अपने 13 साल के छात्र को भगा कर ले गई थी. फरार होने के बाद शिकायत पर पुलिस ने दोनों की तलाश में चार टीमें बनाई थीं. आखिरकार 30 अप्रैल को पुलिस ने राजस्थान सीमा के पास एक बस से दोनों को पकड़ा. पकड़े जाने पर महिला टीचर ने पूछताछ पर बताया था कि वह स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने वाली है. उसके पेट में 5 महीने का बच्चा है. यही कारण था कि वह स्टूडेंट को लेकर भाग निकली थी.
केस-2: गुरुग्राम के स्कूल में महिला टीचर 12वीं के छात्र को घर और होटलों ले जाकर संबंध बनाया…
हरियाणा के रेवाड़ी में महिला टीचर द्वारा 12वीं के छात्र के यौन संबंध बनाए गए थे. यह छात्र गुरुग्राम के स्कूल में पढ़ता था और आरोपी महिला इसकी क्लास टीचर थी. टीचर छात्र को क्लास वर्क करवाने के बहाने घर बुलाकर उसका यौन संबंध बनाती थी. इसके अलावा महिला टीचर ने छात्र का कई बार होटल में ले जाकर भी यौन संबंध बनाया था. इतना ही नहीं सबूत के तौर पर छात्र के पिता ने पुलिस को कई वीडियो दिए हैं, जिनमें टीचर और छात्र आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं.
केस-3: ऑस्ट्रेलिया में एक महिला टीचर ने 15 साल के स्टूडेंट से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में एक स्कूल में विज्ञान शिक्षिका के रूप में काम करने वाली एक महिला टीचर ने अपने 12 साल के एक स्टूडेंट के साथ पहले दोस्ती की. फिर उससे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चैट करने लगी. एक दिन मौका पाकर उसने बच्चे को एडल्ट कंटेंट दिखाया और उसके साथ संबंध बनाए. फिर, अपने स्टूडेंट को बहला-फुसलाकर वह 8 साल तक ये काम करती रही.