म्यांमार में 4.7 तीव्रता का भूकंप, पूर्वोत्तर भारत में झटके महसूस

नई दिल्ली। मंगलवार सुबह म्यांमार में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप सुबह 6.10 बजे मणिपुर के उखरुल से केवल 27 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आया। इसका गहराई स्तर लगभग 15 किलोमीटर था। अक्षांश 24.73 उत्तर और देशांतर 94.63 पूर्व पर इसका केंद्र स्थित था।
भूकंप के झटके असम, मणिपुर और नागालैंड के कई शहरों में महसूस किए गए। एनसीएस ने बताया कि भूकंप का प्रभाव नागालैंड के वोखा से 155 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, दीमापुर से 159 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और मोकोकचुंग से 177 किलोमीटर दक्षिण में दर्ज किया गया। इसके अलावा, मिज़ोरम के न्गोपा और चम्फाई में भी झटके महसूस हुए, जिससे पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में इसका व्यापक प्रभाव देखा गया।
हालांकि, भूकंप के झटकों से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई, लेकिन अभी तक किसी नुकसान या हताहत की सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इससे पहले 21 सितंबर को बांग्लादेश में 4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे मेघालय में भी कंपन महसूस हुए थे, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ था।
पूर्वोत्तर भारत में भू-वैज्ञानिकों और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है। भूकंप के इस हल्के झटके ने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा है।