
Tej Pratap-Aishwarya Divorce: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के तलाक मामले की सुनवाई अब 21 जून 2025 को होगी. पटना के फैमिली कोर्ट में अगली सुनवाई होगी. आज की हियरिंग में अगली तारीख मिली है. बता दें ये मामला बीते छह सालों से कानूनी प्रक्रिया में उलझा हुआ है. ऐसे तो ये केस काफी पुराना है पर हाल ही में तेज प्रताप के निजी जीवन के फोटो-वीडियो वायरल होने और लालू प्रसाद के उन्हें घर व पार्टी से निकालने के बाद सिसासत गर्मा गई है.
अनुष्का यादव उनकी पत्नी के रूप में सामने आयी हैं और ये भी साफ हुआ है कि उनका संबंध पिछले 12 साल से है. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के जुड़ने से मामला संगीन हो गया है. इससे मेंटीनेंस से लेकर धोखाधड़ी तक कई मुद्दे बढ़ सकते हैं. ऐश्वर्या ने पहले ही कहा है कि उनके साथ धोखा हुआ है.
शादी के 6 महीने बाद ही तलाक की अर्जी
तेज प्रताप ने वर्ष 2018 में शादी के कुछ ही महीनों बाद तलाक की अर्जी दी थी, जिससे बिहार की राजनीति और लालू परिवार में हलचल मच गई थी. तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को बेहद धूमधाम से हुई थी. ऐश्वर्या, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और सीनियर नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच मतभेद सामने आने लगे और नवंबर 2018 में तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. उन्होंने आपसी मतभेद और “सामंजस्य की कमी” को आधार बताया.
अब निगाहें अगली सुनवाई पर
इस केस की सुनवाई पटना सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में चल रही है. अब तक दोनों पक्षों की तरफ से कई बार पेशी हुई है, लेकिन आपसी सहमति नहीं बन सकी. वहीं, ऐश्वर्या राय ने भी इस मामले में प्रतिवाद दायर किया है और तलाक का विरोध किया है. 21 जून को होने वाली अगली सुनवाई को लेकर एक बार फिर निगाहें कोर्ट की ओर हैं कि क्या इस बार कोई समाधान निकल पाएगा या मामला और लंबा खिंचेगा. ये पारिवारिक मुद्दा जरूर है लेकिन बिहार की राजनीति के लिए ये किसी भूचाल से कम नहीं.
ऐश्वर्या ने फाइनल सेटलमेंट के लिए रखी ये डिमांड
ऐश्वर्या और तेज प्रताप की तलाक की प्रक्रिया अभी भी जारी है। रिपोर्टस के मुताबिक, ऐश्वर्या राय के परिवार ने तलाक के फाइनल सेटलमेंट के लिए एकमुश्त 36 करोड़ रुपए की मांग की है। यह मांग दोनों परिवारों के बीच सेटलमेंट के समय की गई थी। ऐश्वर्या खुद के लिए घर चाहती है। उन्होंने एक कार, ड्राइवर और नौकर की भी डिमांड रखी है। इसके साथ ही हर महीने खर्चे के लिए डेढ़ लाख रुपए पटना के पॉश इलाके में एक घर भी चाहती हैं। जानकारी के मुताबिक, फैमिली कोर्ट में वे यह डिमांड पहली ही रख चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें : Patna: बिहार को 6 महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं की दरकार, राज्य ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव