
आरा: अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी महासंघ एवं रामजी प्रसाद सिंह ग्रामीण विकास सामाजिक एवं आर्थिक शोध संस्थान के कार्यसमिति एवं आमंत्रित सदस्यों की एक बैठक एवं प्रेसवार्ता आरा क्लब में प्रो0 कमल कुमारी, पूर्व प्राचार्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 29 जुलाई को स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व0 रामजी प्रसाद सिंह की 26 वीं पुण्यतिथि एवं वीर कुंवर सिंह द्वारा अंग्रेजो पर आरा विजय के 167 वीं वर्षगाठ के अवसर पर आरा क्लब में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी महासंघ के महासचिव डॉ. शशि कुमार सिंह ने बताया कि विगत 25 वर्षों से स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व. रामजी प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर 29 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता रहा है।
‘‘भारत की आजादी, नवनिर्माण और वर्तमान’’ विषय पर राष्ट्रीय संवाद आयोजित किया गया है। संवाद के अवसर पर शोध पत्रिका ‘वैचारिकी’’ का ‘‘भारत की आजादी, नवनिर्माण और वर्तमान’’ विशेषांक का प्रकाशन एवं लोकार्पण किया जाएगा। डॉ. शशि कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त विषय पर आयोजित संवाद में राष्ट्रीय स्तर के वक्ता एवं बुद्धिजीवी भाग लेंगे।
बैठक में प्रो. नंद जी दूबे, प्रो. कमल कुमारी, प्रो. बलराज ठाकुर, पूर्व डीन प्रो0 पारस राय, डॉ. निर्मल कुमार सिंह, शशिकांत तिवारी, भास्कर मिश्रा, डॉ0 रेणु मिश्र, डॉ0 ममता मिश्रा, ओमप्रकाश मुन्ना, राजकुमार पासवान, अजय कुमार तिवारी मुनमुन, सुनील कुमार, अधिवक्ता देवेंद्र प्रसाद यादव, रामधनी भारती,डॉ0 विमल कुमार अजय कुमार, शंकर कुमार सोनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।