
सिनेमा की रंगीन दुनिया में किसकी जिंदगी कब बदल जाए, कोई नहीं जानता. कुछ लोग कितनी भी मेहनत करें, उन्हें पहचान नहीं मिलती, जबकि कुछ को रातोंरात स्टारडम मिल जाता है. इन दिनों अपने हुनर और खूबसूरती के लिए एक हीरोइन खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, जिनका नाम है कयादु लोहार.
इन दिनों कयादु लोहार की एक तस्वीर चर्चा में बनी हुई है. उन्होंने एक फिल्म के लिए जीवी प्रकाश के साथ बाथटब में बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया. ‘इमॉर्टल’ फिल्म का यह पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
जीवी प्रकाश के साथ कयादु की फिल्म ‘इमॉर्टल’ का एक इंट्रेस्टिंग पोस्टर रिलीज हुआ. बाथटब में हीरो के साथ कायदु नजर आ रही हैं. उनके हाथ में शराब से भरा ग्लास दिख रहा है. पोस्टर को देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो
कयादु लोहार असम के तेजपुर में 11 अप्रैल 2000 को जन्मी थीं. उन्होंने मॉडल के रूप में करियर शुरू किया और साल 2021 में एवरीयूथ फ्रेश फेस सीजन 12 की विनर बनीं. उसी साल उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘मुगिलपेट’ से हीरोइन के रूप में इंडस्ट्री में एंट्री की.
तेलुगु में उन्होंने ‘अल्लूरी’ फिल्म में हीरो श्री विष्णु के साथ काम किया, लेकिन वह फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही. इसलिए उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली. लेकिन हाल ही में तमिल में रिलीज हुई ‘ड्रैगन’ फिल्म में काम करके वह पॉपुलर हो गईं.
कयादु लोहार अब युवाओं की ड्रीम गर्ल बन गई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें 2.5 मिलियन यानी 25 लाख यूजर्स फॉल करते हैं. वह अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज पोस्ट करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं.